चीन में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी भर रहे अस्पताल,WHO ने जाताई चिंता

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि चीन में कोविड- 19 की नई लहर के बीच अस्पताल मरीज़ों से भर रहे हैं.

डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी चीफ़ डॉक्टर माइकल रायन ने कहा कि भले ही अधिकारी मरीज़ों की संख्या कम बता रहे हैं, लेकिन इंटेंसिव केयर यूनिट्स (आईसीयू) भरी हुई हैं.

चीन के आंकड़े बताते हैं कि बुधवार को कोविड से किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन महामारी के असल प्रभाव को लेकर संदेह है.

चीन में कोरोना महामारी बढ़ने के साथ ही हाल के दिनों में राजधानी बीजिंग और अन्य शहरों में अस्पताल में मरीज़ों की संख्या बढ़ गई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा कि संगठन चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की खबरों को लेकर ‘‘बेहद चिंतित’’ है, क्योंकि देश ने अपनी ‘शून्य कोविड’ नीति को मोटे तौर पर छोड़ दिया है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी को चीन में कोविड-19 की गंभीरता, विशेषकर अस्पतालों और गहन देखभाल इकाइयों में भर्ती मरीजों को लेकर और अधिक जानकारी की आवश्यकता है, ताकि ‘‘जमीन पर स्थिति का व्यापक जोखिम आकलन’’ किया जा सके।

उन्होंने कहा, “चीन में आईसीयू में बहुत कम संख्या बताई जा रही है, लेकिन असल में आईसीयू भर रहे हैं.”

Share Now

Leave a Reply