ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर T20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी पहली जीत दर्ज की. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे. इस ऑलराउंडर ने महज 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और 18 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद लौटे।
खास बात यह है कि स्टोइनिस ने महज 17 बॉल पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी. यह टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में किसी ऑस्ट्रेलियाई बैटर की सबसे तेज फिफ्टी रही. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की यह संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी रही.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकार्ड युवराज सिंह के नाम पर दर्ज है जिन्होंने सिर्फ 12 गेंदों पर ये कमाल किया था। वहीं इस टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में मार्कस स्टोइनिस ने एस मायबर्ग की बराबरी कर ली। इन दोनों ने 17-17 गेंदों पर अपना-अपना अर्धशतक लगाया है।