शादी का सीजन में कहीं प्यार, तो कहीं तकरार का नजारा देखने को मिल ही जाता है. अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे मजेदार वीडियोज अपलोड किए जाते हैं, जिन्हें देखकर कोई भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाता है. कभी कभी तो ऐसे नजारे सामने आ जाते हैं जिन्हें देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं.
अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल है. वीडियो दुल्हन से जुड़ा है जो बारात लेट होने पर खूब नाराज है. वो इतना नाराज हुई कि खुद दूल्हे को कॉल लगा दिया और हिला देने वाली बातें कहीं. वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और ये नेटिजन को भी खासा पसंद आया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हन सज-सवर कर बारात आने के इंतजार में है. उसकी आंखें मुख्य दरवाजे पर टिकी हैं. मगर जब काफी देर तक बारात नहीं आई वो गुस्से से लाल पड़ गई. थोड़ी ही देर बाद दुल्हन ने दूल्हे को कॉल लगा दिया. उसने दूल्हे से पूछा कि अभी तक घर से निकले क्या? उधर से ना मिलते ही वो खूब गुस्सा हुई.
श्वेता तिवारी पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार,बेहद टाइट टाॅप पहन कराया फोटोशूट,दिए ऐसे पोज देखे PIC
दुल्हन ने पूछा कि क्या अब ट्रैफिक नहीं मिलेगा. जवाब में दूल्हा कुछ कह पाता दुल्हन भड़क गए. इसमें दुल्हन ने कहा, ‘ट्रैफिक नहीं मिलेगा क्या? जरुरत नहीं है आने की, प्लीज मत आना अब.’ हालांकि एक लम्हा ठहर दुल्हन फिर कहती है कि बारात लेकर जल्दी घर से निकलो।
बिग ब्रेकिंग: रविवार को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच में आई संकट,क्या रद्द हो जाएगा मैच?
पलक तिवारी कैमरे के सामने हुई हद से ज्यादा बोल्ड,पहनी शॉट ड्रेस दिए ऐसे पोज़,देखे video