बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. इंडस्ट्री में वह ‘बिजली बिजली गर्ल’ के नाम से मशहूर हैं. बहुत कम वक्त में ही पलक ने इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी एक खास जगह बना ली हैं।
पलक अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. पलक अपनी सिजलिंग अदाओं का जादू हर किसी पर चलाया है. अब फिर से उनका नया लुक चर्चा में है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पलक ने रेड कलर की शिमरी शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है. इस लुक को उन्होंने न्यूड मेकअप और ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया है. यहां वह कैमरे के सामने अपने इस लुक को फ्लॉन्ट कर रही हैं.
पॉपुलर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने पलक का एक फोटोशूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही हैं.