राज्य मे मिलेगी दो सिलेंडर मुफ्त,CNG और पीएनजी में 10% वैट भी घटाया

गुजरात सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. नए ऐलान के तहत गुजरात में हर घर को साल भर में 2 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. इसके अलावा गुजरात सरकार ने सीएनजी-पीएनजी के वैट में भी कटौती करने का फैसला किया है. इसकी जानकारी गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने दी है. वघानी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि नागरिकों और गृहणियों को 1,000 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात सरकार के मंत्री मंत्री जीतू वघानी (Jitu Vaghani) की ओर से ये ऐलान किया गया है. सरकार के CNG-PNG पर लगने वाले VAT में कटौती के इस फैसले के बाद उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी. अनुमान के मुताबिक, इतना वैट घटने से एक ओर जहां सीएनजी (CNG) की कीमतों में 6 से 7 रुपये की कमी देखने को मिल सकती है. वहीं पीएनजी (PNG) के दाम 5 से 6 रुपये तक घट सकते हैं.

गौरतलब है कि गुजरात सरकार की ओर से सीएनजी-पीएनजी पर वैट (value-added tax) की कीमतों में कटौती का ये बड़ा फैसला ऐसे समय आया है, जबकि राज्य में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) नजदीक हैं. गुजरात में इसी साल अंत तक विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.

Share Now

Leave a Reply