हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 215 वां सालाना उर्स के आखरी दिन सीएम हेमंत सोरेन दरगाह पहुंचकर रिसालदार शाह बाबा के दरबार में चादरपोशी की। यहां उन्होंने राज्य के लोगों की बेहतरी एवं खुशहाली के लिए दुआ मांगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है।
दरगाह सामाजिक सौहार्द्र का प्रतीक है. इस ऐतिहासिक स्थल पर लोगों की आस्था इसी तरह बनी रहे. मुख्यमंत्री ने दरगाह में दुआ मांगी की राज्य में प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बना रहे और हम सभी प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहें.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह पर दुआ मांगी कि हम सभी एक दूसरे का सम्मान करें और मिलजुलकर राज्य के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देते रहें. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, दरगाह कमेटी के अध्यक्ष, महासचिव एवं सदस्य उपस्थित थे.