हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी का 215वां सालाना उर्स 13 से 17 अक्टूबर तक होगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रउफ गद्दी, महासचिव मो. फारूक और प्रवक्ता नसीम गद्दी ने बताया कि 13 अक्टूबर को शादी संदल और चादरपोशी की जाएगी।
डोरंडा दरगाह कमिटी ने जिला प्रशासन और नगर निगम से सहयोग मांगा है। साथ ही मो फारुख के मकान पर दिल्ली के चांद कादरी और मुंबई के मुराद आतिश के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा।
3 बजे शाही संदल व चादर निकलेगी और 4:30 बजे दरगाह में चादर पोशी होगी। 14 अक्टूबर को कव्वाली का प्रोग्राम होगा, जिसमें कौशर जानी, कलाम नाजा, बड़े नवाब वारसी, आरिफ नवाज, जबीउल्ला जानी, आजाद अली वारसी, शहंशाह ब्रदर का कव्वाली मुकाबला होगा। 15 अक्टूबर को मजार शरीफ परिसर में खानकाही कव्वाली होगी।
वहीं अध्यक्ष ने कहा उर्स में राज्यभर से लोग पहुंचेंगे। जिला प्रशासन और नगर निगम से आयोजन में सहयोग की मांग की गई है।