चुनाव आयोग ने अभिनेता पकंज त्रिपाठी को बनाया अपना नेशनल आइकॉन

अभिनेता पंकज त्रिपाठी लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, त्रिपाठी लोगों से सहज संवाद करते हैं।

दरअसल चुनाव आयोग ने पंकज त्रिपाठी को अपना नैशनल आइकॉन बनाने का फैसला लिया, जिसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन आधिकारी राजीव कुमार ने इसका ऐलान किया।

वोटर्स के बीच मतदान को लेकर जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने Pankaj Tripathi का चेहरा चुना है। वैसे चुनाव आयोग मतदान को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए हमेशा से ही देश की मशहूर हस्तियों को नेशनल आइकन या ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर सामने लेकर आता है।

पंकज त्रिपाठी खुद को मिली इस नई जिम्मेदारी से खुश हैं और ने ट्वीट कर आभार भी जताया है। पंकज ने ट्वीट में लिखा है, ‘आभार मैं इलेक्शन कमिशन द्वरा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।’

बता दें कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने सोमवार को ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) के साथ मिलकर एक सीरीज की शुरुआत करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि मतदान को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से ही इस खास रेडियो सीरीज की शुरुआत की गई है।

Share Now

Leave a Reply