हमेशा विवादास्पद टिप्पणियों के लिए चर्चा में रहने वाले बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने आज नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. इसकी पुष्टि बिहार राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की.
Patna, Bihar | Someone needs to stand up for the farmers and the injustice being done to them. The Agricultural Minister took this up. Killing Mandi law ( Agriculture Produce Marketing Committee Act) has destroyed the farmers of state: Jagdanand Singh pic.twitter.com/WBNiq1qh7N
— ANI (@ANI) October 2, 2022
उन्होंने बताया कि सुधाकर सिंह ने अपना इस्तीफ़ा नीतीश कुमार को सौंप दिया है.
महागठबंधन की सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री बने सुधाकर सिंह ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
जगदानंद सिंह ने कहा, “किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर किसी को उनके साथ खड़ा होना था. कृषि मंत्री ने ये जिम्मा लिया.”