हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा आमने सामने बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर,कई लोग घायल

झारखंड के हजारीबाग में टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 12 से ज्यादा यात्री घायल हैं। हादसा शनिवार की रात लगभग 1:30 बजे कटकमसांडी हजारीबाग मार्ग पर हुआ। दोनों गाड़ियों में आमने-सामने की भिड़ंत हुई। हादसे के बाद दोनों गाड़ियां सड़क पर पलट गईं। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

सभी टूरिस्ट भारत यात्रा पर थे वो गया के बोधगया मंदिर में दर्शन करने गए थे। सभी दर्शन करके ओडिशा लौट रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे सब्जी से लदे ट्रक और बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। मरने वालों में सभी लोग ओडिशा के ही हैं।

जानकारी के मुताबिक बस गया होते हुए कटकमसांडी होकर वापस लौट रही थी. तभी कटकमसांडी और बहिमर के बीच घाटी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. मृतकों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं।

हादसे के बाद देर रात कई लोग मदद के लिए आगे आये. घटना के बारे में बताया जाता है कि चौपारण के दनुवा घाटी में गैस टैंकर पलटने के कारण इस रूट को बंद किया गया था।

Share Now

Leave a Reply