पीएम बोले- आज का युग युद्ध का नहीं, रूसी राष्ट्रपति ने कहा- हम चाहते हैं कि यूक्रेन से जंग जल्द खत्म हो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर वार्ता से इतर समरकंद में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शुक्रवार को मुलाक़ात की.
पुतिन से मोदी ने कहा- मैं आपका और यूक्रेन का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि संकट के काल में शुरू में जब हमारे हजारों छात्र यूक्रेन में फंसे थे। आपकी और यूक्रेन की मदद से हम उन्हें निकाल पाए। प्रधामनंत्री मोदी ने कहा कि आज का युग जंग का नहीं है। हमने फोन पर कई बार इस बारे में बात भी की है कि लोकतंत्र कूटनीति और संवाद से चलता है।
उसके बाद व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री से कहा, “मैं यूक्रेन पर आपका रुख़ जानता हूं. इसे आप लगातार व्यक्त करते रहे हैं. मैं इसे जितना जल्दी हो सके रोकने की हरसंभव कोशिश करूंगा.”
PM @narendramodi held talks with President Putin in Samarkand. The two leaders had productive discussions on a wide range of subjects aimed at further strengthening India-Russia ties. @KremlinRussia_E pic.twitter.com/bRjJMWnr1U
— PMO India (@PMOIndia) September 16, 2022
पुतिन से मोदी ने कहा- मैं आपका और यूक्रेन का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि संकट के काल में शुरू में जब हमारे हजारों छात्र यूक्रेन में फंसे थे। आपकी और यूक्रेन की मदद से हम उन्हें निकाल पाए। मोदी ने कहा कि आज का युग जंग का नहीं है। हमने फोन पर कई बार इस बारे में बात भी की है कि लोकतंत्र कूटनीति और संवाद से चलता है।
रांची JSCA स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगा मैच, टिकट के हैं ये शुल्क
मोदी ने कहा कि हम पिछले कई दशकों से हर पल एक-दूसरे के साथ रहे हैं। आज SCO समिट में भी आपने भारत के लिए जो भावनाएं व्यक्त की हैं, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं।
उन्होंने यह भी बताया कि यूक्रेन ने बातचीत को ठुकरा दिया है.
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले साढ़े सात महीनों से युद्ध चल रहा है. अब तक इस युद्ध में 10 हज़ार से अधिक सैनिक मारे जा चुके हैं.
इससे रूस और पश्चिमी देशों के बीच शीत युद्ध के बाद सबसे भयानक टकराव की स्थिति पैद हो गई है. इससे आर्थिक मोर्चे पर भी दुनिया के सामने कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं…
राज्य में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के मानदेय में होगी बढ़ोतरी,इन चीजों का मिलेगा लाभ