प्रधानमंत्री मोदी ने कुनो नेशनल पार्क में छोड़े आठ चीते,नई जगहों पर चीतों ने सहमते हुए रखा कदम

फ़ोटो – ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में शनिवार को आठ चीते छोड़े.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने पहले पिंजड़े से दो चीतों को छोड़ा, इसके बाद दूसरे पिंजड़े से एक और चीता छोड़ा गया.

‘प्रोजेक्ट चीता’ देश के वन्य जीवन में विविधता लाने के लिए सरकार की कोशिशों का हिस्सा है.

इन चीतों को एक कार्गो एयरक्राफ्ट के जरिए ग्वालियर लाया गया जहां से उन्हें भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर्स की मदद से कुनो नेशनल पार्क लाया गया.

इन चीतों की मॉनिटरिंग के लिए उनमें रेडियो कॉलर लगाए गए हैं. एक मॉनिटरिंग टीम इन पर 24 घंटों नज़र रखेगी.

मैम नहीं मानी तो मासूम बच्चे ने किया किस , वायरल वीडियो को खूब लोग कर रहे पसंद, जानिए कौन है वो टीचर….

भारत का 70 साल का इंतजार शनिवार को खत्म हो गया। नामीबिया से आए 8 चीतों ने देश की सरजमीं पर पहला कदम रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में बॉक्स खोलकर 3 चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ा। रिकॉर्डेड भाषण में PM मोदी ने चीते भेजने के लिए नामीबिया का आभार माना।

पीएम मोदी ने चीता मित्रों से कहा- कूनो में चीता फिर से दौड़ेगा तो यहां बायोडायवर्सिटी बढ़ेगी। यहां विकास की संभावनाएं जन्म लेंगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। PM ने लोगों से अपील की कि अभी धैर्य रखें, चीतों को देखने नहीं आएं। ये चीते मेहमान बनकर आए हैं। इस क्षेत्र से अनजान हैं। कूनो को ये अपना घर बना पाएं, इसके लिए इनको सहयोग देना है।

रांची JSCA स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगा मैच, टिकट के हैं ये शुल्क

सोनल चौहान की बोल्डनेस ने उड़ाए होश,ड्रेस उतारकर कराया बोल्ड फाटोशूट,देखें ये Pic

यूट्यूब में वीडियो चलाने से पहले यूजर्स को 1 या 2 नही देखने पड़ेंगे इतने ‘Ads’ लोगो को लगा झटका

Share Now

Leave a Reply