बिहार में बरौनी-कटिहार रेलखंड पर बीते मंगलवार को समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन में खिड़की के बाहर से स्लीपर बोगी में बैठी एक महिला से मोबाइल फोन की छिनतई करना एक उचक्के को महंगा पड़ गया। साहसी महिला ने उसका हाथ अंदर से दबोच लिया और पति व सहयात्रियों के सहयोग से उसे ट्रेन की खिड़की के बाहर हवा में लटकाए रखा।
बिहार में झपट्टामार चोरों की संख्या बढ़ती जा रही है. आए दिन चोरी के ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जब चोर ट्रेन के गेट और खिड़की से मोबाइल छिन लेते हैं. लेकिन जब ये चोर लोगों के हाथ लग जाते हैं तो उन्हें भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय में हुआ जब चोर ने ट्रेन की खिड़की से मोबाइल छीनने की कोशिश की तो वो यात्री के हत्थे चढ़ गया. फिर उसके साथ कुछ ऐसा हुआ की आप की रूह कांप जाएगी.
कांप जाएगी रूह! बेगूसराय में मोबाइल चोर को ट्रेन से लटका दिया. शातिर को यात्रियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया था. 15 किलोमीटर तक वह जान की भीख मांगता रहा. बाद में उसे जीआरपी को सौंप दिया गया. Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/e2M41nXs5Q
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) September 15, 2022
दूसरे यात्री ने चोर का दूसरा हाथ भी पकड़कर खींच लिया। इस बीच ट्रेन स्टेशन से बाहर निकल गई और चोर खिड़की से लटक गया। करीब 15 किमी तक यात्रियों ने उसे ऐसे ही लटकाए रखा।
ट्रेन के यात्री इस चोर को बेगूसराय के साहेबपुर कमाल स्टेशन से खगड़िया तक यूं ही लटकाकर ले गए। इस बीच ट्रेन चलती रही और चोर लगातार मिन्नत करता रहा कि हाथ टूट जाएगा भइया … नहीं तो मर जाएंगे भइया । लेकिन यात्रियों ने उसे नहीं छोड़ा।
बाद में खगड़िया स्टेशन पर उसे GRP के हवाले कर दिया गया।