गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी,बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़ हासिल किया ये खिताब

भारत के उद्योगपति गौतम अडानी शुक्रवार को फ्रांस के एलवीएमएच के बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

एलन मस्क अब भी पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर गौतम अडानी, तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट, चौथे नंबर पर जेफ़ बेज़ोस और पांचवे नंबर पर बिल गेट्स हैं.

गौतम अडानी एंड फैमिली का नेट वर्थ 154.6 बिलियन डॉलर है. वहीं, स्पेस एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का नेट वर्थ $273.5 बिलियन डॉलर है. वहीं मुकेश अंबानी 92.1 बिलियन डॉलर नेट वर्थ के साथ आठवें स्थान पर हैं.

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर गौतम अडाणी ने ये मुकाम हासिल किया है। यह पहली बार है, जब कोई एशियाई फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स के टॉप-2 में शामिल हुआ है।

सोनल चौहान की बोल्डनेस ने उड़ाए होश,ड्रेस उतारकर कराया बोल्ड फाटोशूट,देखें ये Pic

गौतम अडाणी अब रैंकिंग में केवल एलन मस्क से पीछे हैं। टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क 21.83 लाख करोड़ (273.5 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। बर्नार्ड अरनॉल्ट 12.27 लाख करोड़ (153.8 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के साथ तीसरे और जेफ बेजोस 11.95 लाख करोड़ (149.7 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

मैम नहीं मानी तो मासूम बच्चे ने किया किस , वायरल वीडियो को खूब लोग कर रहे पसंद, जानिए कौन है वो टीचर….

यूट्यूब में वीडियो चलाने से पहले यूजर्स को 1 या 2 नही देखने पड़ेंगे इतने ‘Ads’ लोगो को लगा झटका

अमिषा पटेल पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार,शार्ट बिकिनी ड्रेस पहन किया बॉडी फ्लॉउंट, देखे Video

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: