तेजस्वी यादव के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड RJD ने जारी किया मोबाइल नम्बर ,कहा झांसे में न आये

तेजस्वी यादव के नाम हो रहा ऑनलाइन फ्रॉड RJD ने जारी किया मोबाइल नम्बर ,कहा झांसे में न आये

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नाम से

ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। अपराधी अलग-अलग नंबरों से ये खुद को तेजस्वी यादव बता रहे हैं। मासूम लोगों को झांसे में लाकर उन्हें ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इसकी जानकारी खुद राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से दी है। पार्टी की ओर से लोगों से ये अपील किया गया है कि ऐसे ठगों से सावधान रहें।

अपराधी अलग-अलग नंबरों से खुद को तेजस्वी यादव बता कर फ्रॉड कर रहे थे। राजद का फर्जी फेसबुक पेज बनाकर राजद से जुड़ने के लिए वाट्सएप नंबर पर मैसेज करने की अपील की जा रही थी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का फोटो लगाकर यह फ्रॉडबाजी की जी रही थी।

राजद ने सोशल मीडिया पर कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल अथवा तेजस्वी यादव के व्हाट्स एप के माध्यम से जुड़ने के लिए आधिकारिक रुप से 9334302020, 9122999324, 9334302003 निर्धारित किए गए हैं।

अलग अलग नम्बरों से लोग ऐसा दावा किया जा रहा है। ऐसे किसी भी झाँसे में फँसने से बचें। ये आपकी निजता या सुरक्षा के लिए खतरा ही हो सकते हैं, किसी ऑनलाइन फ्रॉड या अफ़वाहबाज़ी का भी आपको शिकार बनाया जा सकता है।’

इनके अलावा अपने आप को राष्ट्रीय जनता दल या तेजस्वी यादव का मोबाइल नम्बर बताने वालों से जुड़ने से बचें। अलग- अलग नम्बरों से ऐसा दावा किया जा रहा है। ऐसे किसी भी झांसे में फंसने से बचें। ये आपकी निजता या सुरक्षा के लिए खतरा ही हो सकता है।

Share Now

Leave a Reply