देवघर को मिली बड़ी सौगात: प्रधानमंत्री मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कोलकाता की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने 16 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि इससे झारखंड के विकास को बल मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है।
Deoghar | The dream of this airport which was visioned in 2010 has been fulfilled by PM Modi. It's a matter of pride for us, says Jharkhand CM Hemant Soren pic.twitter.com/tdFWGagqIa
— ANI (@ANI) July 12, 2022
प्रधानमंत्री कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास होता है। देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है।
पीएम ने 6,565 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के 8 प्रोजेक्ट, रेलवे के तीन, पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस का एक प्रोजेक्ट शामिल हैं। साथ ही पीएम ने 10,270 करोड़ की कई योजनाओं का भी उद्घाटन किया।
एयरपोर्ट से बैद्यनाथ धाम मंदिर की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है। रोड शो करते हुए वो मंदिर जा रहे हैं। इस दौरान सड़क के किनारे खड़े लोग हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे हैं।