सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद ओवैसी ने कहा:
PM मोदी और भाजपा नूपुर शर्मा का बचाव
कर रही है।
एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “देश के प्रधानमंत्री को दोबारा ये सब बातें सुननी पड़ रही हैं. क्या अब भी वो रिएक्ट नहीं करेंगे? क्यों नहीं रिएक्ट करना चाह रहे हैं? प्रधानमंत्री को सोचना चाहिए कि निलंबन सज़ा नहीं है. हम प्रधानमंत्री से अपील कर रहे हैं कि आप सिर्फ़ नूपुर शर्मा के प्रधानमंत्री नहीं है, आप देश की 133 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री हैं, जिसमें क़रीब 20 करोड़ मुसलमान हैं. हम पीएम से पूछना चाह रहे हैं कि आप नूपुर शर्मा को कब तक बचाएंगे. क्यों उन्हें गिरफ़्तार नहीं करवाते?”
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हैदराबाद में उनकी नेशनल एग्जेक्युटिव कमिटी की मीटिंग हो रही है, नूपुर शर्मा उसकी मेंबर है. क्या देश के प्रधानमंत्री ने नूपुर शर्मा को वहां आने के लिए दावत दी है? क्या नेशनल एग्जेक्युटिव कमिटी उस पर बात करेगी? आपने किस जगह से नूपुर शर्मा को हटाया? आपने प्रवक्ता पद से निलंबित किया लेकिन नेशनल एग्जेक्युटिव कमिटी की मेंबर वो आज भी हैं.”
क्या PM मोदी अभी भी कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे? आप सिर्फ Nupur Sharma के PM नहीं हैं?: @asadowaisi #NupurSharma pic.twitter.com/KifxeBmCYa
— News24 (@news24tvchannel) July 1, 2022