शताब्दी एक्सप्रेस में एक व्यक्ति को 20 रु की
चाय की देनी पड़ी 50रु टैक्स,बिल हुआ वायरल।
आपने भी कभी किसी न किसी चीच से यात्रा कि होगी चाहे वह वह हवाई यात्रा या फिर रेल यात्रा हो जब भी आपको भूख लगी हो तो आपने वहां कैंटीन से कुछ न कुछ मंगाया होगा ऐसा ही एक व्यक्ति के साथ मामला सामने आया है। वहीं हवाई जहाज से यात्रा के दौरान अगर आपको भूख लगी हो तो आपने जरूर ही अपने लिए कुछ खरीदा होगा. संभव है कि इसके लिए आपको अधिक कीमत चुकानी पड़ी होगी. पर एक व्यक्ति ट्रेन के सफर में ऐसा कम देखने को मिलता है. क्योंकि ट्रेन के सफर के दौरान अक्सर चीजें रियायती कीमतों में मिल जाती हैं. कम पैसे में नाश्ते से लेकर दोपहर और रात्रि का खाना तक मिल जाता है.
20 रुपये की चाय पर 50 रुपये का टैक्स, सच मे देश का अर्थशास्त्र बदल गया, अभी तक तो इतिहास ही बदला था! pic.twitter.com/ZfPhxilurY
— Balgovind Verma (@balgovind7777) June 29, 2022
एक ट्रेन यात्री ने एक कप चाय के लिए ₹70 रुपये चुकाए. इससे भी दिलचस्प चाय पर लगने वाला सर्विस चार्ज है. तस्वीर में दिख रहा है कि यात्री ने 20 रुपये के चाय के लिए 50 रुपये का सर्विस चार्ज दिया. घटना उस समय हुई, जब यात्री 28 जून को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से भोपाल जा रहा था. • टैक्स इनवॉइस की तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो गई हैं.
इसे पढ़ें-आलिया भट्ट के प्रेग्नेंसी पर ‘Durex’ कंपनी ने दी फनी अंदाज में बधाई, लोग हैरान
इस देश मे सरकार ने गोलगप्पे पर लगाई बैन,जानिए वजह
स्कूल टीचर ने क्लास में बच्चों के साथ किया ऐसा धमाकेदार डांस,देखे वायरल Video
बिहार में सेक्स रैकेट हुआ पर्दाफाश 6 युवती समेत कस्टमर्स को पुलिस ने दबोचा