महाराष्ट्र में सियासी संकट: राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट के लिए कल बुलाई विधानसभा की विशेष सत्र

महाराष्ट्र में सियासी संकट: राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट
के लिए कल बुलाई विधानसभा की विशेष सत्र

महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच राज्यपाल ने गुरुवार को फ़्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है.

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ओर से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि 30 जून को सुबह 11 से शाम पाँच बजे तक के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा और पूरी कार्यवाही लाइव टेलिकास्ट की जाएगी. चिट्ठी में लिखा गया है कि इस सत्र का एकमात्र उद्देश्य उद्धव ठाकरे सरकार का शक्ति परीक्षण है.

महाराष्ट्र में सियासी संग्राम जारी है। इस बीच उद्धव सरकार की टेंशन बढ़ गई है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट के निर्देश दिए हैं। यानी उद्धव सरकार को कल सदन में बहुमत साबित करना होगा।

बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कल रात राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी और फ्लोर टेस्ट की मांग की थी। इससे पहले फडणवीस कल दिल्ली भी गए थे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अहम चर्चा की थी।

Share Now

Leave a Reply