ब्रेकिंग: बिहार में ओवैसी को लगा बड़ा झटका, AIMIM के चार विधायक RJD में शामिल

फोटो- ANI

ब्रेकिंग: बिहार में असदुद्दीन ओवैसी को लगा बड़ा
झटका,AIMIM के चार विधायक RJD में शामिल।

बिहार में एक बार फिर आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी हो गई है. इसके पहले भी आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी थी लेकिन बीच में मुकेश सहनी की पार्टी के विधायक बीजेपी के साथ चले गए और फिर बीजेपी बड़ी पार्टी हो गई. आज बुधवार को तेजस्वी यादव ने खुद एलान किया कि असदुद्दीन ओवैसी के चार विधायकों ने आरजेडी का दामन थाम लिया है.

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के 5 में से 4 विधायकों ने पाला बदलकर RJD का दामन थाम लिया। इसके बाद लालू की पार्टी विधानसभा में नंबर वन पार्टी बन गई है। तेजस्वी यादव खुद गाड़ी चलाकर चारों विधायकों शाहनवाज, इजहार, अंजार नाइयनी और सैयद रुकूंदीन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के चैंबर में ले गए। इसके बाद उन्होंने अपना समर्थन पत्र सौंप दिया।

इस तरह अब नंबर गेम में 243 विधानसभा सीट वाली बिहार विधानसभा में 80 सीटों के साथ राजद सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, वहीं 77 सीटों के साथ भाजपा दूसरे नंबर पर आ गई है. बता दे कि ‘एआइएमआइएम’ के टिकट पर 2020 विधानसभा चुनाव में ये चार विधयकों ने जीत हासिल की थी।

Share Now

Leave a Reply