शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे शेयर की
उद्धव ठाकरे के नाम का एक पत्र, कहा ये
विधायको की भावना।
एकनाथ शिंदे शिवसेना के कई विधायको के साथ गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में हैं. यह ख़त संजय शिरसाट ने लिखा है. एकनाथ ने इस ख़त को ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा है कि ये विधायकों की भावना है.
ख़त में लिखा है- असल मायनों में कल मातोश्री के दरवाज़े खुले. ये दरवाज़े पिछले ढाई साल से बंद थे. हम शिवसेना के विधायक हैं लेकिन फिर भी ये दरवाज़े हमारे लिए भी बंद ते.हमें आपके आस-पास के लोगों को मनाना पड़ता था कि वे आपसे हमारी मुलाक़ात करवा दें. जो लोग विधानसभा या राज्यसभा गए, वे हमारी वजह से वहाँ पहुँचे. उन्होंने हमें पूरी तरह से दरकिनार करते हुए विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई.”
ही आहे आमदारांची भावना… pic.twitter.com/U6FxBzp1QG
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 23, 2022
पत्र में आगे लिखा गया है, “हमें आपसे वर्षा या मंत्रालय में कभी भी मिलने का मौक़ा नहीं मिला. लेकिन एकनाथ शिंदे वो शख़्स थे जिनके दरवाज़े हमारे लिए हमेशा खुले थे. उन्होंने हमें हमेशा सुना. हमने ही एकनाथ शिंदे से ये फ़ैसला, हमारे लिए लेने को कहा.”
“भले ही हिंदुत्व शिवसेना का एजेंडा है लेकिन जब आदित्य ठाकरे अयोध्या जा रहे थे तो उन्होंने हमे अपने साथ अयोध्या जाने से रोक दिया. हममे से कई लोगों को व्यक्तिगत तौर पर फ़ोन करके यात्रा पर ना जाने के लिए कहा गया. हम पहले से ही चेक-इन कर चुके थे और विमान में थे, तब आपने एकनाथ शिंदे को फ़ोन करके कहा कि वे विधायकों को अयोध्या जाने से रोक दें.”
चिट्ठी में आगे लिखा गया है कि हम आपसे नहीं मिल सकते थे लेकिन कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायकों की आप तक पहुँच थी. वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में काम करने, वित्तीय सहायता के लिए और दूसरे कामों के लिए पूरी तरह सक्षम थे. वहीं हमारे निर्वाचन क्षेत्र के लोग हमसे सवाल किया करते थे कि कैसे हमारे मूल विरोधी (कांग्रेस और राकांपा) अपने क्षेत्र में विकास कर रहे हैं लेकिन हम नहीं… और हमारे पास इसका कोई जवाब नहीं होता था.
आपका कल का भाषण बेहद भावनात्मक था. लेकिन उसमें हमारे सवालों के जवाब नहीं थे. इसलिए मैं आपको अपनी भावनाओं से अवगत कराने के लिए यह ख़त लिख रहा हूं.
इसे पढ़ें-स्कूल टीचर ने क्लास में बच्चों के साथ किया ऐसा धमाकेदार डांस,देखे वायरल Video
महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सीएम पद छोड़ने को तैयार..
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कैलाश विजयवर्गीय को कहा अग्निपथ का विलेन