राष्ट्रपति पद के लिए NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को केंद्र से मिली Z+ सुरक्षा

राष्ट्रपति पद के लिए NDA की उम्मीदवार
द्रौपदी मुर्मू को केंद्र से मिली Z+ सुरक्षा।

केंद्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को ज़ेड प्लस सुरक्षा दी गई है.

मंगलवार को एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू के नाम की घोषणा की थी.इस से पहले द्रौपदी मुर्मू झारखंड की पूर्व राज्यपाल रह चुकी हैं.

आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू के नाम की घोषणा करते हुए मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि पहली बार किसी आदिवासी महिला उम्मीदवार को प्राथमिकता दी गई है.

जेड प्लस सिक्योरिटी –

भारत में नेताओं या बड़ी शख्सियतों को आम तौर पर ज़ेड प्लस, ज़ेड, वाई और एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाती है.

इनमें केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज, मशहूर नेता और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होते हैं.

भारत सरकार की तरफ़ से मुहैया की जाने वाली सभी तरह की सुरक्षा में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी), नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी), इंडियन-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स(सीआरपीएफ) एजेंसियां शामिल होती हैं.

ज़ेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देश की सबसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. यह वीवीआईपी श्रेणी की सुरक्षा मानी जाती है. इस श्रेणी की सुरक्षा में 36 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं. इसमें एनएसजी और एसपीजी के कमांडो शामिल रहते हैं.

Share Now

Leave a Reply