बिहार के बांका में एक आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप करके उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में रोष व्याप्त है.
वही बच्ची के परिवार वालो ने उसी समय से उसकी खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान ही पुलिस को भी सूचना दी गई. पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करने की जगह परिजनों को ही अगल-बगल खोजने को कहा.जिसके बाद पता चला कि एक ऑटो वाले ने बच्ची बैठा कर ले गया,और इस घटना को अंजाम दिया।
इसे पढ़े-शादी का झांसा देकर कई सालों तक बॉयफ्रेंड प्रेमिका का करता रहा शोषण,फिर हुआ ये..
और उस बच्ची की ऐसी हालत थी के बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है और उसकी आंखें फोड़कर उसे मौत की नींद सुला दिया गया है. वहीं, आरोपी के भाग जाने पर पुलिस ने पूछताछ के लिए उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है.
इसे पढ़े-प्रियंका चोपड़ा ने पति के निक जोनस के साथ होली के त्योहार पर मचाया धमाल देखें Video
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बताया, बेलहर एसडीपीओ में कहा, बिहार बांका जिले में होली के दिन एक 8 वर्षीय बच्ची के साथ कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या का विरोध करते लोग, जिसका शव पुलिस ने एक खाई से बरामद किया था।
चार आरोपित गिरफ्तार, आगे की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Bihar | People protest over alleged gangrape & murder of an 8-year-old girl whose body was recovered by the police from a trench on Holi, in the Banka district.
Four accused arrested, further search is underway. Body has been sent for post-mortem: Belhar SDPO Prem Chandra Singh pic.twitter.com/MFp2NUvQQ7
— ANI (@ANI) March 21, 2022
इसे पढ़े-शादी का झांसा दे कर 17 वर्षीय नाबालिग ने 35 साल की महिला के साथ बनाएं शारीरिक संबध