उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान मंगलवार को सफल रहा। झारखंड के भी सभी 15 मजदूर सुरक्षित निकाले गए हैं। इसके बाद सभी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इसके बाद खुशखबरी पाकर रांची के तीनों मजदूरों के परिजनों के चेहरे पर रौनक लौट आई,वहीं परिजन ने आसपास में मिठाइयां भी बांटी,परिवारों और आसपास के लोगो में खुशी का माहौल बना हुआ है।
रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड के खीराबेड़ा गांव के मजदूर अनिल बेदिया, राजेंद्र बेदिया एवं सुकराम बेदिया के परिजनों ने खुशी में मिठाई बंटवायी. पूरे गांव में खुशी की लहर है. सभी बस इनकी एक झलक देखने को बेताब हैं.
बता दें कि मंगलवार को ही सुरंग में ब्रेकथ्रू हुआ और स्केप टनल के जरिए मजदूरों को बाहर निकाला गया। आइएएस अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह भी उत्तराखंड में कैंप कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर घटना के तत्काल बाद अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर रवाना हुई थी। इन अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन से संपर्क स्थापित किया और मजदूरों को ढाढ़स बंधाया।