लूट लिए 2 लाख , कनपट्टी पर सटा दिया पिस्तौल

DHANBAD: घटना धनबाद के कांसजोड़ जोडि़या के पास घटी जहाँ पूर्वी टुंडी प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत घोषालडीह निवासी भूपेत मंडल अपनी बहन के घर जामताड़ा के कर्माटांड़ से घोषालडीह लौट रहे और साथ मे वह जमीन रजिस्‍ट्री के लिए 2 लाख रुपये लेकर आ रहे थे। इसी बीच रास्‍ते में रात के करीब साढ़े 8 बजे काले रंग की पल्सर पर सवार दो नकाबपोश युवक ने भूपेत की बाइक को धक्का मार दिया जिससे वह गिर गए उसके बाद एक ने कनपट्टी पर पिस्‍टल सटाकर रुपयों से भरा बैग और मोबाइल छीन लिया। दोनों दुमा गांव की ओर होते हुए नारायणपुर की तरफ भाग निकले। भूपेत ने बताया कि उनके पल्सर के पीछे नंबर प्लेट पर आर लिखा हुआ था।

घटना के बाद भूपेत ने काफी चिल्‍लाया, मगर सुनसान होने के कारण किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। घटना के बाद भूपेत काफी डरा-सहमा है। भूपेत पुलिस को भी ठीक से सबकुछ नहीं बता पाया। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: