विपक्षी पार्टियों के 15 सांसदों को ‘खराब व्यवहार’ का हवाला देते हुए संसद के शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया.
लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया और गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग की. इस बीच लोकसभा स्पीकर ने हंगामा करने के आरोप में कांग्रेस सदस्यों टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को शीतकालीन सत्र की बाकी बचे समय से निलंबित कर दिया है.
ये सांसद 13 दिसंबर को लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक पर बहस की मांग कर रहे थे.
15 में से 14 सांसद लोकसभा के हैं जबकि तृणमूल के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया.
संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नौ विपक्षी सांसदों-बेनी बेहनन, वी के श्रीकंदन, मोहम्मद जावेद, पी आर नटराजन, कनिमोई करुणानिधि, के सुब्रह्मण्यम, एस आर प्रतिबन, एस वेंकटेसन और मानिकम टैगोर के निलंबन के लिए प्रस्ताव पेश किया था.
इससे पहले कांग्रेस के नौ सांसदों और अन्य विपक्षी दलों के पांच सांसदों के खिलाफ सदन की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई। पहले विपक्ष के पांच सांसदों और फिर नौ अन्य सांसदों को निलंबित कर दिया गया था।