रांची : मुफ़्ती अब्दुल्ला अज़हर क़ासमी को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद द्वारा सामाजिक संस्था क़दम का झारखड प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया गया ।
प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर मुफ़्ती अब्दुल्ला अज़हर क़ासमी के घर पहुच कर सामाजिक संस्था जीकेसी के प्रदेश अध्यक्ष राजू सिन्हा ने गुलदस्ता भेंट कर बधाई दिए । मौके पर व्यवसायी मोहम्मद अनवर एवं रंजन चटर्जी रांची ने भी बधाई दिए ।
इस बीच नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष क़ासमी साहब ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनकी टीम ने जिस विश्वास के साथ क़दम की ज़िम्मेवारी दी है । मैं इसे ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ क़दम के उद्देश्यों को समाज के आखरी वर्ग तक पहुंचाएंगे ।
इस मौके पर क़ासमी साहब ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनकी टीम का शुक्रिया अदा किया । मौके पर सरफ़राज़ , आसिफ , मोजाहिद , रंजीत सिन्हा, प्रदीप टोप्पो , अजहर अंसारी , तौकीर खान मौजूद थे ।
LIVE :- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहेबगंज के बरहेट से लाइव हैं ।
जलेबी के लिए चली तीन राउंड फायरिंग , झंडोत्तोलन के बाद भारी बवाल ।