महिलाएं करती थी ऐसी काम जान कर रह जाएंगे दंग, पूरी खबर पढ़े

बांदा: घटना उत्तर प्रदेश के बांदा की है जहाँ पुलिस ने शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो मंदिरों और मेलों जैसी भीड़भाड़ वाले जगहों पर चैन स्नेचिंग का काम करती थीं. 5 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिलाओं के पास से 5 लाख रुपये से ज्यादा के गहने बरामद हुए हैं. आपको बता दे कि, बांदा में आए दिन चैन स्नेचिंग की एफआईआर दर्ज हो रही थीं. इसी दौरान 24 सितंबर को जसपुरा थाना इलाके में मेले का आयोजन किया गया था. यहां भी करीब आधा दर्जन महिलाओं से चैन स्नेचिंग की घटना हुई. पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले में जांच पड़ताल शुरू की.

इसी दौरान शक के आधार पर कुछ महिलाओं को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. आरोपी महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वह कौशांबी जिले की रहने वाली हैं. बांदा समेत आसपास के इलाके में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देती हैं. आरोपी महिलाएं पहले अन्य महिलाओं के पास जाकर बैठतीं. उनसे मित्रता करती और साथ हो लेतीं. मौका पाकर उनके गहनों पर हाथ साफ कर देतीं. पुलिस ने सभी पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनके कब्जे से 9 मंगलसूत्र, एक चेन और नगदी बरामद की है.

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को जसपुरा पुलिस ने 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी महिलाएं भीड़-भाड़ वाले जगहों पर महिलाओं से चेन स्नैचिंग कर लेती थी. आरोपी के कब्जे से 9 सोने के मंगलसूत्र, एक चैन सहित कुछ नगदी बरामद हुई है. फिलहाल, उन्हें जेल भेजकर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उनके बारे आसपास के जिलों में भी पता लगाया जा रहा है कि ये लोग कितने वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

 

Share Now

Leave a Reply