महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा जा रहा है. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन मुंबई में हो रहा है. करीब 450 खिलाड़ियों के लिए पांच टीमें बोली लगा रही हैं, अभी तक टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना पर सबसे बड़ी बोली लगी है, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है.
मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने 3.4 करोड़ रुपए में ख़रीदा है.
हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.8 करोड़ रुपए में और रेणुका सिंह को आरसीबी ने 1.5 करोड़ रुपए में ख़रीदा.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी को आरसीबी ने 1.7 करोड़ रुपए में ख़रीदा.
दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा। हालांकि, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने स्मृति मंधाना से करीब आधी कीमत 1.80 करोड़ रुपए में खरीदा है।
डब्ल्यूपीएल 2023 में कुल 5 टीमें (मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स) हिस्सा ली रही हैं. आज इन 448 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होगा, जिन्हें बीसीसीआई ने नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है. अभी तक कई सुपर स्टार खिलाड़ियों पर करोड़ो लुटाये जा चुके है लेकिन अभी तक कई ऐसे भी खिलाड़ी है जिनको कोई खरीदार नहीं मिला है.
डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेने वाली फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाइंट्स शामिल हैं। इन पांचों टीमों को 15 से 18 खिलाड़ियों को खरीदना होगा, जिनमें छह विदेशी खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं।