झारखंड में तीन तलाक देने पर पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज करायी एफआईआर

रामगढ़ (झारखंड), 29 नवंबर (भाषा) झारखंड के रामगढ़ जिले में 24 वर्षीय एक महिला ने अपने 55 वर्षीय पति के खिलाफ तीन तलाक देने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।.

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बसल इलाके की मस्जिद कॉलोनी में रहने वाली नईमुन खातून ने आरोप लगाया है कि उनके पति आलम अंसारी ने इस साल 15 सितंबर को उन्हें तीन तलाक दे दिया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नाइमुन खातून ने आरोप लगाया है कि उनके पति आलम अंसारी ने 15 सितंबर को उन्हें ट्रिपल तलाक़ दिया था.

नाइमुन खातून के अंसारी से एक बच्चा है जबकि अंसारी की पिछली शादियों से 5 बेटे और तीन बेटियां हैं.

नाइमुन खातून ने अंसारी पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया गया है.

एफ़आईआर में कहा गया है कि नाइमुन खातून एक ग़रीब परिवार से ताल्लुक रखती है और शादी उनकी इच्छा के ख़िलाफ़ हुई है.

रामगढ़ में 24 साल की एक महिला ने अपने 55 साल के पति ख़िलाफ़ ट्रिपल तलाक़ देने को लेकर एफ़आईआर दर्ज कराई है.

Share Now

Leave a Reply