सऊदी अरब और खाड़ी के इन देशों ने समलैंगिक सामग्री को क्यों बताया आपत्तिजनक ? नेटफ्लिक्स को दी ये चेतावनी

खाड़ी अरब देशों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले समलैंगिक दृश्यों से परेशान है। यही कारण है कि ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने मंगलवार को नेटफ्लिक्स को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से “आपत्तिजनक सामग्री” हटाने काे कहा है। इतना ही नहीं साऊदी अरब की मीडिया ने नेटफ्लिक्स को “समलैंगिकता का आधिकारिक प्रायोजक” तक बता डाला है।

उल्लंघन करते हैं.

सऊदी अरब की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नेटफ्लिक्स पर हाल ही में ऐसे कन्टेंट जारी किए गए हैं जो नियमों का उल्लंघन करते हैं. इनमें बच्चों के लिए बनाए गए कन्टेंट भी शामिल है.

सऊदी अरब और ‘गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल मीडिया वॉचडॉग्स’ ने एक बयान जारी कर नेटफ्लिक्स को इस मुद्दे पर चेतावनी भी दी है.

हालांकि इस बयान में ‘इस्लामी और सामाजिक मूल्यों और सिद्धांतों’ के उल्लंघन को लेकर विस्तार से कुछ नहीं कहा गया है.

लेकिन सऊदी अरब के सरकारी टेलीविज़न पर एनीमेटेड शो ‘जुरासिक वर्ल्ड- कैंप क्रीटेसियस’ के ब्लर किए गए क्लिप्स दिखाए गए हैं जिनमें दो किशोर लड़कियां एक दूसरे के लिए अपनी मोहब्बत का इज़हार करती हैं और एक दूसरे को चूमती हैं.

इस रिपोर्ट में न्यूज़ चैनल ने नेटफ्लिक्स पर ऐसे अनैतिक संदेश दिखलाने का आरोप लगाया है जिससे बच्चों की स्वस्थ परवरिश को ख़तरा है.

‘अल एख़बारिया’ की वेबसाइट पर दिखाए गए एक दूसरे वीडियो में ये आरोप लगाया है कि “नेटफ्लिक्स समलैंगिकों को ज़रूरत से ज़्यादा तवज्जो देकर समलैंगिकता को बढ़ावा दे रहा ” है.

इसके टीवी चैनल पर कई सार्वजनिक शख़्सियतों के इंटरव्यू दिखाए गए हैं जिन्होंने नेटफ्लिक्स पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं और सरकार से फौरन कार्रवाई की मांग की है.

Share Now

Leave a Reply