आई सी सी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल शुक्रवार से इंग्लैंड के साउथेम्प्टन में शुरू होने जा रहा है.टेस्ट क्रिकेट में कौन है चैंपियन – भारत या न्यूज़ीलैंड? इसका जवाब जानने में बहुत अधिक दिन नहीं बचे हैं । क्योंकि आज से टेस्ट का दो दिग्गज टीम आमने सामने होगी , पूरी विश्व की क्रिकेट प्रेमयो की नज़र आज के मैच में होगी , पहली बार भारतीय टीम पांच गेंदबाज के साथ मैदान में उतरेगी ।
न्यूज़ीलैंड की टीम अच्छी फॉर्म में नज़र आ रही है. पिछले सप्ताह इंग्लैंड के साथ खेले गए टेस्ट मैच की सिरीज़ में न्यूज़ीलैंड ने 1-0 से हराया था. दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा लेकिन दूसरे टेस्ट मैच को न्यूज़ीलैंड ने बेहद आसानी से मैच अपने नाम किया.।
भारत भी जीत की रथ पर है सवार :–
भारत ने पिछली दो टेस्ट सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मात दी है. भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में लोमहर्षक अंदाज़ में 2-1 से हराया जिसकी गूँज आज भी सुनाई देती है.
इसके बाद भारत ने इंग्लैंड को अपने ही घरेलू मैदान में खेली गई चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 3-1 से हराया.