हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद भी उसकी चुनौतियां बढ़ती जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी को लेकर कांग्रेस में किसी नाम पर अब तक सहमति नहीं बन पायी है और लगातार बयानबाजी का दौर बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ ही सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री नाम सामने आ रहा है.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित किया गया। यह प्रस्ताव कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा गया है। शनिवार को रिपोर्ट आलाकमान को भेजी जाएगी। दिन भर चले हंगामे के बाद शुक्रवार रात 10:00 बजे विधायक दल की बैठक में इस प्रस्ताव पर सभी मौजूद 40 विधायक सहमत हुए।
सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित किया गया है कि जो भी फैसला होगा, वह कांग्रेस आलाकमान करेगा। इस प्रस्ताव को शनिवार को आलाकमान के समक्ष रखा जाएगा। इसके लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है।
मालूम हो कि सीएम फेस के लिए पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी और प्रेदश कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह, हिमाचल कांग्रेस महासचिव और प्रतिभा सिंह के बेटे शिमला ग्रामीण से प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू, चार बार से विधायक मुकेश अग्निहोत्री और दरंग सीट से 8 बार विधायक कौल सिंह ठाकुर प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.