इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने नवंबर के महीने में लाखों भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगा दिया. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि WhatsApp ने 1 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक 37 लाख से ज्यादा खातों को प्रतिबंध कर दिया. भारत में लाखों खातों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर व्हाट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के बीच दुरुपयोग को रोकने में अग्रणी है.
कंपनी ने यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य आधुनिक टेक्नोलॉजी, डेटा वैज्ञानिकों और एक्सपर्ट्स और प्रोसेस पर लगातार इंवेस्ट किया है.
WhatsApp के इस एक्शन के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कंपनी खातों पर प्रतिबंध क्यों लगाती है. इस पर उनकी तरफ से बार-बार स्पष्ट किया है कि वह उन खातों पर प्रतिबंध लगाती है, जो कंपनी की नीतियों और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं. इसमें WhatsApp पर झूठी सूचना फैलाना, असत्यापित संदेश को कई नंबरों पर भेजना जैसी चीजें शामिल हैं.
इनमें से करीब 9,90,000 खातों को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया। मालूम हो कि पिछले महीने में प्रतिबंधित खातों की तुलना में ये करीब 60 प्रतिशत अधिक है।