ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच शुरू कर दी है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ने सोमवार को बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किया और दुर्घटना की जांच शुरू की। पूर्व तट रेलवे के अंतर्गत खुर्दा रोड डिवीजन के डीआरएम रिंकेश रे ने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच शुरू हो गई है।
पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले इस हादसे की जांच सीबीआई को दी गई है। जांच करने पहुंची सीबीआई अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आखिरकार तीन ट्रेनों के आपस में टकराव की वजह किसी तरह की साजिश थी या कि महज एक हादसा, जिसमें कि इतने बेगुनाहों की जान चली गई।
#WATCH | Visuals from the accident site in Odisha's Balasore where CBI officials have arrived to investigate the accident.#BalasoreTrainTragedy pic.twitter.com/Y2K7Mpas4c
— ANI (@ANI) June 6, 2023
बालासोर रेल हादसे की शुरुआती विभागीय जांच में रेलवे की ओर से पटरियों और इंटरलाकिंग से छेड़छाड़ की बात सामने आई है। इसी के बाद रेलवे ने मांग करते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। रेलवे अधिकारियों ने इस बात को लेकर दावा किया था कि पटरियों के बीच जो इंटरलाकिंग सिस्टम होता है यकीनन उससे छेड़छाड़ की गई थी, जिसकी वजह से इतना बड़े हादसे में तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई।