माता-पिता ने बच्चा नही होने पर बेटे-बहु पर किया केस,कहा एक साल में पोता-पोती दो नही तो हर्जाना भरो..

PIC- ANI

माता-पिता ने बच्चा नही होने पर अपने ही बेटे-बहु पर किया केस,कहा एक साल में पोता दो नही तो हर्जाना भरो..

उत्तराखंड राज्य में एक बुजुर्ग दंपति की ओर से पोते/पोती के लिए अपने बेटे पर मुकदमा करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एसआर प्रसाद ने उत्तराखंड की एक कोर्ट में कहा, ‘हम सिर्फ एक grandchild (पोता/पोती) चाहते हैं.’ समाचार एजेंसी, एएनआई के अनुसार, पोते को लेकर इनकी चाहत इस कदर है कि वे अपने बेटे और बहू पर एक साल के अंदर पोता या पांच करोड़ रुपये के हर्जाने का केस कर रहे हैं.

प्रसाद ने कहा कि बेटे को शिक्षा और अमेरिका में उसकी ट्रेनिंग के लिए के लिए पैसों का इंतजाम करने के बाद उनके पास कोई भी राशि शेष नहीं बची है. एएनआई ने प्रसाद के हवाले से कहा, ‘हमने पोते पोतियों की उम्मीद में बेटे की 2016 में शादी की थी. पोता हो या पोती, हमें इसकी परवाह नहीं. हम केवल ‘बच्चा’ चाहते थे.’

इसे पढ़ें-प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फैमिली फोटो, दिखाई बेटी की पहली झलक, फैंस ने यूं लुटाया प्यार, देखे PIC

उन्होंने कहा, ‘मैंने बेटे को अपनी सारी राशि दे दी, उसे अमेरिका में ट्रेनिंग कराई. अब मेरे पास पैसे नहीं है. हमने घर बनाने के लिए भी बैंक से लोन लिया है. हम आर्थिक और निजी तौर पर परेशानियों का सामना कर रहे हैं. हमने अपनी याचिका में बेटे-बहू, प्रत्येक से ढाई करोड़ रुपये की मांग की है.

प्रसाद के वकील ने उनके बेटे के खिलाफ याचिका में कहा है कि यह केस समाज की कड़वी सच्चाई को दर्शाता है. “हम अपने बच्चों पर निवेश करके उन्हें अच्छी कंपनी में काम करने लायक बनाते हैं. बच्चों की अपनी माता पिता की मूल वित्तीय जिम्मेदारी होती है. माता-पिता ने या तो एक साल में पोते/पोती या पांच करोड़ रुपये अपने बेटे-बहू से ढाई-ढाई करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है।

इसे पढ़ें-नोरा फतेही ने ‘गर्मी ‘ सॉन्ग पर रणवीर सिंह के साथ किया हॉट डांस,बढ़ाया इंटरनेट का पारा,देखें Video

देवर ने भाभी को घुमाने के बहाने ले गया बाहर किया ऐसा काम,फिर महिला ने उठाया ये कदम

नई नवेली दुल्हन शादी के दो दिन बाद ही बॉयफ्रेंड के साथ सारे जेवर और कैश लेकर हुई फरार..

Share Now

Leave a Reply