वेस्टइंडीज क्रिकेटर क्रिस गेल ने की भविष्यवाणी इन दो टीमों के बीच होगा T20 वर्ल्ड कप फाइनल

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचना शुरू कर दिया है। भारतीय टीम भी काफी उम्मीदों के साथ वहां पहुंच गई है और प्रेक्टिस भी करना शुरू कर दी है। वर्ल्ड कप शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन अभी से पूर्व क्रिकेटरों और एक्सपर्ट्स के द्वारा विजेताओं और फाइनल खेलने के दावेदारों के नाम का ऐलान किया जा रहा।

वेस्टइंडीज़ के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है.

क्रिकेट के कई जानकार दावा कर रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच ट्रॉफ़ी के लिए निर्णायक मुक़ाबला हो सकता है. भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था जबकि दूसरे संस्करण में पाकिस्तान विजेता रहा था.

दैनिक जागरण को दिए एक इंटरव्यू में गेल ने कहा, “मुझे लगता है कि फ़ाइनल मुक़ाबला वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.”

उन्होंने कहा, “वेस्टइंडीज़ के लिए यह राह बहुत मुश्किल होगी क्योंकि टीम के कप्तान नए हैं. किरॉन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ब्रावो टीम का हिस्सा नहीं हैं.”

इनके अलावा सुनील नरेन भी टीम में शामिल नहीं हैं. शिमरॉन हेटमायर भी टीम से बाहर हो गए हैं क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी फ्लाइट दो बार छोड़ दी थी।

क्रिस गेल ने टी20 विश्व कप 2022 के विजेता को लेकर बयान देते हुए कहा की ऑस्ट्रेलिया टीम को अपने घर पर खेलने का बहुत ज्यादा फायदा होगा. क्योकि इस टीम को अपने घर की पिचों और मैदान के बारे में अच्छे से पता है. लेकिन बाकी टीम जैसे भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और अन्य देशों की टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

Share Now

Leave a Reply