बिहार के पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

बिहार के पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश,
मौसम विभाग का अलर्ट जारी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 29 जून को बिहार,के अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर के अलावा दक्षिण बिहार में भी सक्रिय हो गया है। बुधवार की सुबह बक्सर, भोजपुर और पटना जिले में जोरदार बारिश हुई है। इस बार मानसून के आगमन के बाद पहली बार इन इलाकों में तेज बारिश हुई है। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में आज काफी तेज बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सीवान, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और गया जिले में आंधी-बारिश और ठनका गिरने की आशंका है।

वही पर दक्षिण हिस्से के पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 19 जिलों में हल्की बारिश के साथ ही वज्रपात होगा। जबकि, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

पटना में मंगलवार की सुबह से ही बादल छाए हुए थे। इस दौरान रुक-रुक कर 12 से 17 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली और देर शाम तक हल्की बूंदा-बांदी होती रही।

तापमान में आई गिरावट-

अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.4 और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: