Deoghar: देवघर आज बन्द है जिसका व्यापक असर भी दिख रहा है,सड़क और गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने ऐलान कर दिया है के बंद के दौरान जो भी अपनी दुकान ख़ोलेगा उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
आपको बता दे कि बाबा वैद्यनाथ धाम के पंडे-पुजारी आज हड़ताल पर हैं। सबकी मांग बस एक है कि बाबा वैद्यनाथ मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएं। उनका कहना है के सरकार अपने कोविड प्रोटोकाल का पालन करवा लें मगर बाबा बैधनाथ धाम खोल दे।
आपको बता दे कि देवघर की अर्थव्यवस्था बहुत हद तक बाबा बैधनाथ मंदिर पर निर्भर है, पिछले 2 सालों से कोविड को लेकर मंदिर बन्द है, जिससे लोगो को काफी नुकसान हो रहा है, कई घर मंदिर बन्द रहने के वजह से बेरोजगार हो गए है और उन्हें बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
देखे वीडियो: