लोकसभा के अंतिम चरण का मतदान आज, झारखंड-बिहार की 11 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में शनिवार को बिहार की 8 सीटों पर मतदान शुरू हो गए है. इसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर, नालंदा और जहानाबाद की सीट शामिल है. अंतिम चरण में बिहार की आठ सीटों पर 1.6 करोड़ से ज्यादा मतदाता 134 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

वहीं इसके अलावा आपको बता दें सातवें चरण में 6 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 49 सीटों पर भी सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है.

झारखंड में भी लोकसभा चुनाव के तहत अंतिम चरण का मतदान संताल परगना प्रमंडल के तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों राजमहल, दुमका और गोड्डा में शनिवार को होने जा रहा है। यहां भी दिनभर वोट पड़ेंगे। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

झारखंड के दो वर्तमान सांसदों निशिकांत दूबे (भाजपा) और विजय हांसदा (झामुमो) के भाग्य का फैसला होगा, जो क्रमश: गोड्डा और राजमहल से चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों क्रमश: चौका व हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में हैं। इनके अलावा चार विधायकों नलिन सोरेन, सीता सोरेन, प्रदीप यादव तथा लोबिन हेम्ब्रम के भी भाग्य का फैसला होगा।

Share Now

Leave a Reply