रामगढ़ उपचुनाव के तहत आज वोटिंग खत्म हो गयी। सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम पांच बचे तक चली। उपचुनाव में वोटिंग को लेकर मतदाताओं का उत्साह देखते बना । वोटिंग की शुरुआत सुस्त जरूर रहा, पर दिन चढ़ने के साथ ही वोटिंग की रफ्तार तेज होती गयी।
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो गया. मतदान सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक हुआ. 2 मार्च को काउंटिंग की जाएगी.रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 फीसदी मतदाताओं वोटिंग की. 228152 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया.
उपचुनाव में जिले की उपायुक्त से लेकर एसडीओ तक ने वोट डाला। वोट डालने के साथ ही उन्होंने मतदाताओं से भी वोट करने की अपील की। एसडीओ सह विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी मो जावेद हुसैन ने बूथ नंबर 51 में मतदान किया। वहीं जिले की उपायुक्त और जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने बूथ संख्या 106 पर मतदान किया। पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने मतदान किया। उन्होंने बूथ संख्या 106 पर मतदान किया। रामगढ़ उपचुनाव में महिला वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक करने के लिए पिंक बूथ भी बनाए गए थे। कई आदर्श बूथ भी थे। इन बूथों पर महिलाओं की सहायता के लिए महिला सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए गए थे।
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोपहर एक बजे तक 49.88 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर अभी भी मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।