टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड की टीमें टकराने वाली हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 10 नवंबर (गुरुवार) को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इस मैच में जहां जोस बटलर इंग्लिश टीम की कप्तानी करेंगे वही रोहित शर्मा के कंधों पर टीम इंडिया का दारोमदार रहेगा. यदि भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है तो 13 नवंबर को मेलबर्न के मैदान में होने वाले फाइनल में उसकी टक्कर पाकिस्तान से होगी.
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ साबित हुए हैं। सूर्या की तीन अर्धशतकीय पारियां और 360 डिग्री शॉट्स ना सिर्फ चर्चा का विषय रहे, बल्कि भारत को जीत दिलाने में भी इनकी अहम भूमिका रही।
भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश मैच में तो सूर्या का बल्ला ज्यादा नहीं चला, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 40 गेंदों में 68 रन बनाए।
टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी विराट के नाम है. उन्होंने बांग्लादेश में हुए 2013-14 टी20 विश्वकप में 6 पारियों में 319 रन बनाए थे. तब से कोई भी इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है. विराट खुद इस रिकॉर्ड से 74 रन दूर रह हैं. सेमीफाइनल में विराट कोहली के पास इस आंकड़े को छूने का मौका रहेगा
इधर गेंदबाजी में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। नई गेंद से भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह कमाल कर रहे हैं। हार्दिक पंड्या का गेंद से चलना प्रमुख गेंदबाजों पर से दबाव कम करता है। मोहम्मद शमी और अश्विन भी लय में हैं।