विनय कुमार सक्सेना होंगे दिल्ली के नए उपराज्यपाल, अनिल बैजल की जगह लेंगे।
विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के नए उप राज्यपाल होंगे. राष्ट्रपति ने एक अधिसूचना जारी कर विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली के नया उप राज्यपाल बनाने की घोषणा की है.
अनिल बैजल के इस्तीफ़ा देने के बाद सक्सेना की इस पद पर नियुक्ति की गई है. बैजल ने पिछले सप्ताह निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विनय कुमार सक्सेना को उप राज्यपाल बनाए जाने का स्वागत किया है.
दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल महोदय श्री विनय कुमार सक्सेना जी का दिल्ली की जनता की तरफ़ से मैं हार्दिक स्वागत करता हूं। दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ़ से पूर्ण सहयोग मिलेगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2022
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनिल बैजल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और विनय कुमार सक्सेना को नया उप राज्यपाल नियुक्त किया है. सक्सेना की नियुक्ति अनिल बैजल के “व्यक्तिगत कारणों” का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद हुई है. विनय कुमार सक्सेना लेफ्टिनेंट गवर्नर पद के लिए चुने गए पहले कॉर्पोरेट व्यक्ति हैं.
इसे पढ़े-बिहार के बड़हिया में आंदोलन के कारण कई ट्रेन हुई कैंसिल ,गया पटना के इन ट्रेनो के बदले रुट…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतें घटने पर PM मोदी ने दिया ये बयान..