रांची. एक महीने के अंदर रांची के हटिया से वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो जाएगा. यहां के यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस का आनंद ले सकेंगे. इसके साथ ही 4 महीने के अंदर दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन रांची से ही आरंभ होगा. इस बाबत आज गुरुवार को नई दिल्ली में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से सांसद संजय सेठ ने मुलाकात की.
वहीं उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री का हाथों होगा, इससे संबंधित कार्यालय में प्रस्ताव भेज दिए गए है।
सांसद ने मुलाकात के बाद बताया कि एक महीने के अंदर हटिया से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन आरंभ हो जाएगा। रांची से कोलकाता वंदे भारत एक्सप्रेस 3 से 4 महीने के अंदर आरंभ होगा। सांसद संजय सेठ ने कहा, वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों होगा। इससे संबंधित प्रस्ताव भी प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया है। प्रधानमंत्री का झारखंड आगमन हम सब के लिए गौरव की बात होगी। रेलवे अधिकारियों से मुलाकात के दौरान सांसद ने प्रस्ताव दिया है कि ट्रेन का परिचालन पटना से हटिया के लिए सुबह में और हटिया से पटना के लिए शाम में तय किया जाए।
गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन से रांची से पटना की दूरी महज 6 घंटे में पूरी हो जाएगी। यह ट्रेन रांची से बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा और गया होते हुए पटना तक जाएगी। यह ट्रेन रांची से शाम 5 बजे खुलेगी और रात 11 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाएगी। वहीं, पटना से सुबह 6:55 बजे खुलकर दिन को 1 बजे रांची पहुंचेगी। हालांकि, टाइमिंग पर अभी मंत्रालय में और मंथन किया जा रहा है।