UPSC ने 2021 सिविल सेवा परीक्षा परिणाम घोषित किया, देखिए टॉपरों की लिस्ट.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है और इसमें शुरुआती तीन टॉपर लड़कियाँ रही हैं.
यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. पहले स्थान पर श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल आई हैं. इसके बाद, गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है. चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं. पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है. यक्श चौधरी छठे नंबर पर रहे. आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है.
वे अपने नतीजे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है.
परीक्षा में पहला स्थान श्रुति शर्मा, दूसरा अंकिता अग्रवाल और तीसरा गामिनि सिंगला को मिला है.
फाइनल रिज़ल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर देखा जा सकता है.
इस बार कुल 685 अभ्यर्थियों ने ये परीक्षा पास की है.
Women power at it's best!
Congratulations Shruti Sharma, Ankita Agrawal and Gamini Singla, the first 3 toppers in #UPSC #CivilServicesExamination 2021 Final.
A day of celebration also for all the others who have made it. #DoPT pic.twitter.com/gZtvoVrWLt— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) May 30, 2022