जैक 11वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र सोमवार को जैक ऑफिस पहुंचे. इस दौरान जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो से मिलने की मांग करते हुए अध्यक्ष के कार्यालय के बाहर बैठे, वहीं कुछ छात्र कैंपस के बाहर खड़े थे. छात्रों को जब जैक अध्यक्ष से मिलने नहीं दिया गया, तो विरोध स्वरूप सभी छात्र प्रदर्शन करने लगे, इससे पहले ही कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने JAC का मेन गेट बंदकर उनकी धुनाई की. इस बीच छात्रों के बीच अफरा-तफरी का माहौर रहा. छात्र-छात्राएं इधर से उधर जैक कैंपस में भी भागने लगे.
वहां पहुंचे छात्रों का कहना है कि जब 10वीं में उनका रिजल्ट अच्छा था तो अब 11वीं में अच्छे एग्जाम देने के बावजूद उसका परिणाम इतना खराब कैसे आया. इसी के शिकायत में वे सभी जैक कार्यालय पहुंचे थे लेकिन कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ बतमीजी की और उनपर लाठीचार्ज की.
दूसरी ओर, असंतुष्ट छात्रों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का समर्थन मिला। छात्रों की समस्या के समाधान के लिए छात्र नेता सौरव बोस एवं रोहित शेखर ने जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो से भेंट की। इस दौरान छात्रों को हो रही परेशानी को बताया। इस पर जैक अध्यक्ष ने जल्द समाधान की बात कही। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं के मुताबिक, जैक अध्यक्ष ने जल्द छात्र हित के बारे में फैसला करने की बात कही है।