फुटबॉल मैच देख घर लौट रहे चाचा-भतीजे की गोली मार कर हत्या, पूरी खबर पढ़े

खलारी : मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में यह घटना मंगलवार देर रात में दमोदर रेलवे पुल के पास हुई जहाँ दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवकों की पहचान 35 वर्षीय भुनेश्वर गंझू तथा 28 वर्षीय नरेश गंझू के रूप में हुई है।मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दी है। बताया जा रहा है के दोनों युवक रिश्ते में चाचा-भतीजा है, वही घटना की जानकारी मिलते ही मृतक युवकों के परिजन मौके पर पहुँच गए है। जैसे ही परिजनों ने शव को देखा उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक दोनों युवक मंगलवार को फुटबाल मैच देखने खलारी के धमधमिया आए थे। मैच देखकर कुछ देर बाद दोनों एक अपाची मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने दोनों को गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों युवक टंडवा थाना अंतर्गत बड़गांव पंचायत के कोयलरा बघलता गांव के रहने वाले थे। खेती बारी व अपना काम कर जीवन यापन करते थे।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: