सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में उद्धव
ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा।

बहुमत परीक्षण (फ्लोर टेस्ट) पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर लाइव आकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो नहीं चाहते कि शिवसैनिकों का ‘ख़ून बहे. इसलिए वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद छोड़ रहे हैं.’ ठाकरे ने कहा कि उन्हें ‘पद छोड़ने का कोई दुख नहीं है.’

वहीं उन्होंने आगे कहा ,मैं एनसीपी और कांग्रेस के लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरा समर्थन किया। शिवसेना, अनिल परब, सुभाष देसाई और आदित्य ठाकरे से ये लोग तभी मौजूद थे जब प्रस्ताव पारित हुआ था जबकि एनसीपी और कांग्रेस के लोगों ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया था।

मैं अप्रत्याशित तरीके से (सत्ता में) आया था और मैं इसी तरह से बाहर जा रहा हूं। मैं हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं, मैं यहां रहूंगा, और मैं एक बार फिर शिवसेना भवन में बैठूंगा। मैं अपने सभी लोगों को इकट्ठा करूंगा। मैं सीएम और एमएलसी पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

Share Now

Leave a Reply