तुर्की के बिजनेसमैन ने आरोप लगाया है की उसका स्पर्म चोरी हो गया

 

  • JR DESK:- तुर्की के एक बिजनेसमैन ने आरोप लगाया है कि उसका स्पर्म चोरी हो गया है। यह आरोप उसने तब लगाया है जब एक महिला उसके खिलाफ कोर्ट पहुंच गई और कहा कि उनके दो जुड़वा बेटे हैं।
  • साल 2000 में 45 वर्षीय सेनसारी को तलाकशुदा बिजनेसमैन से प्यार हो गया और जल्द ही दोनों रिलेशनशिप में आ गए। बिजनेसमैन के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कोई बेटा नहीं था और वो एक बेटा चाहता था। फिर दोनों इस बात पर सहमत हुए कि उसे एक बेटा होने की गारंटी के लिए इन विट्रो फर्टिलाइजेशन कराना चाहिए।
  • बिजनेसमैन ने वादा किया था कि बेटा पैदा होने के बाद वह उससे शादी कर लेगा।वह बच्चे को अपना नाम देगा और उन दोनों को आर्थिक रूप से समर्थन भी देगा। साल 2015 में सेनसारी बच्चे पैदा करने के प्रोसेस को शुरू करने के लिए बिजनेसमैन के स्पर्म को साइप्रस लेकर गई तुर्की की चिकित्सा प्रणाली अविवाहित जोड़ों को विट्रो फर्टिलाइजेशन की सेवा नहीं करती है।
  • इसके लिए दो मेल भ्रूणों को चुना गया और सेनसारी के गर्भ में प्रत्यारोपित किया। 9 महीने बाद उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया। इसके बाद जब सेनसारी ने 61 वर्षीय बिजनेसमैन से डील के अपने पक्ष को पूरा करने के लिए कहा तो वह मुकर गया।
  • महिला ने इस मामले को कोर्ट तक पहुंचा दिया तथा 20 लाख मुआवजे की मांग भी की वहीं बिजनेसमैन ने कोर्ट के समक्ष डीएनए सैंपल देने से इनकार कर दिया और फैमिली कोर्ट को बताया कि उसका स्पर्म चोरी हो गया था।
Share Now

Leave a Reply