स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसको लेकर शहर में 15 अगस्त की सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है।
रूट चार्ट के अनुसार मंगलवार को सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों की नो इंट्री होगी। ऐसे में भारी वाहनों के लिए रूट क्या होगा, इसकी जानकारी भी दी गयी है। शहर के सात ऐसे प्वाइंट हैं, जहां बड़े वाहनों को रोकने के लिए बैरिकैडिंग की गयी है।
रिंग रोड की ओर से रांची आनेवाले वाहन बोड़ेया तक, चाईबासा-खूंटी से रांची आनेवाले वाहन बिरसा चौक तक, पलामू-लोहरदगा से रांची आने वाले वाहन तिलता चौक, गुमला सिमडेगा से रांची आनेवाले वाहन आइटीआइ बस स्टैंड तक, जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहन दुर्गा सोरेन चौक नामकुम तक, कांके व पतरातू से रांची आने वाले वाहन चांदनी चौक तथा विकास की ओर से रांची व बरियातू आने वाले वाहन बूटी मोड़ तक ही आ पायेंगे.
मुख्यमंत्री के कॉरकेड व वीवीआईपी वाहनों कर पार्किंग मुख्य मंच के पीछे होगी
• पदाधिकारियों की गाड़ियां मुख्य मंच के पीछे नीलांबर-पीतांबर पार्क के पास
• वीआईपी पासयुक्त वाहन मुख्य मंच के पश्चिम में बने पार्किंग स्थल पर लगेंगे
• मीडियाकर्मियों की गाड़ियां बापू वाटिका के सामने आर्मी ग्राउंड के पास
यहां रहेगा ड्राप गेट-
डीसी आवास की तरफ से मोरहाबादी मैदान जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहन प्रवेश नहीं करेंगे
• दीनदयाल नगर से डीसी आवास होकर मोरहाबादी जाने वाले मार्ग पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा
शिबू सोरेन आवास के बगल मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित
• हॉकी स्टेडियम के पास वाले मार्ग पर समारोह में भाग
लेने वाले पदाधिकारी व मीडियाकर्मियों के वाहन छोड़ सामान्य वाहन का प्रवेश वर्जित
• आर्मी मैदान के सामने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा
• सब्जी बाजार मोड़ वाले मार्ग पर पदाधिकारियों व पासधारी वाहनों का ही प्रवेश होगा
• बिजली ऑफिस के बगल ट्रांसफॉर्मर के सामने वाले मार्ग पर समारोह में भाग लेने वाले पासधारी वाहन छोड़ सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित
रजिस्ट्री ऑफिस के सामने कट वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.